18 राज्यों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा: MP-राजस्थान में लगातार बारिश से बांधों पर पड़ रहा दबाव, निगरानी करने वाला सिस्टम डेढ़ महीने से बंद

18 राज्यों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा: MP-राजस्थान में लगातार बारिश से बांधों पर पड़ रहा दबाव, निगरानी करने वाला सिस्टम डेढ़ महीने से बंद

मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बिहार में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। राजस्थान में 200 और मध्यप्रदेश में करीब 50 छोटे-बड़े डैम ओवरफ्लो हैं। UP में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बेह रही है, और बिहार में इसके करीब ही है। आपको बताते चले ये पानी बांधों में जमा हो रहा है, या बांधों से निकलकर बाढ़ ला रहा है। पूरा दबाव बांधों पर पढ़ रहा है, लेकिन इनकी मॉनिटरिंग के लिए बनाया गया सिस्टम बंद पड़ा हुआ है। जिससे 18 राज्यों के 1500 डैम की निगरानी की जाती थी।

सबसे संवेदनशील बांधों को इंगित करके उनकी देखरेख करनहे के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने डैम रिहैबिलिटेशन एंड इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (ड्रिप) शुरू किया था। सेंट्रल वॉटर कमीशन की निगरानी में चलने वाले इस प्रोजेक्ट का ऐप और वेबसाइट Damsefty.in डेढ़ महीने से बंद पड़ा है। दोनों को ही 2016 में बनाया गया था.

ऐप और वेबसाइट पर अपडेट की जाती है डैम की रिपोर्ट

डैम हेल्थ एंड रिहैबिलिटेशन मॉनिटरिंग एप्लीकेशन (DHARMA) पर साल में दो बार बांधों की सेहत की रिपोर्ट अपलोड होती है। राज्य प्री और पोस्ट मानसून रिपोर्ट अपडेट करते हैं। इसमें डैम के 17 पॉइंट किया गया है, जैसे बांध के कौन से हिस्से में तुरंत मरम्मत की जरुरत है, किस हिस्से पर नजर रखनी है, कौन सा गेट कब खोला या बंद करा जाना चाहिए। स्टेट वॉटर कमीशन इनकी जानकारी रिपोर्ट में भरता है। इसके बाद केंद्र सरकार जरूरत के हिसाब से सलाह देती है और मदद भेजती है.

कुशाग्र उपाध्याय